Today Breaking News

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत गाजीपुर में चार टीमें ड्रोन से करेगी हरदिन 32 गांवों का सर्वे - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Pradhan Mantri Swamitva Yojana) के तहत गाजीपुर में ड्रोन टीमें सर्वे का आगाज करेंगी। एक अक्टूबर से गांवों में ड्रोन के जरिए रिहायशी संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा। फिर उसके बाद उसके मालिक को सरकार की ओर से ई-प्रापटी कार्ड दिया जाएगा। इसके लिए जिले में चार ड्रोन सर्वे टीमें जिले में शुक्रवार को आएंगी। प्रतिदिन एक टीम आठ गांवों का सर्वे करेगी, मतलब प्रतिदिन 32 गांवों का सर्वे किया जाएगा। दिसंबर तक सभी गांवों का सर्वे कार्य पूरा कर लेना है।

स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में ड्रोन के जरिये भूमि का लेखा -जोखा कर कब्जेदार को स्वामित्व का प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा। मालिकाना हक से गांवों के निवासी अपनी संपत्ति का वित्तीय उपयोग भी सुनिश्चित कर पाएंगे। इससे गांवों के आवासीय क्षेत्र का रिकार्ड भी पंचायतों के पास रहेंगे। 

इससे संपत्तियों को कर संग्रह के दायरे में भी लाया जा सकेगा जिससे आसानी से कर संग्रह संभव हो पाएगा। ग्रामीण इलाकों में खेतों का विवरण तो खसरा खतौनी में दर्ज रहता है, लेकिन आबादी क्षेत्र में बने मकानों का कोई लिखित दस्तावेज नहीं होता है। इससे अचल संपत्तियों के खरीदने बेचने कब्जा सहन नवनिर्माण आदि के दौरान अक्सर भूमि को लेकर विवाद होने लगता है।

एडीएम भू-राजस्व सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि ड्रोन से गांवों का सर्वे करने के लिए सर्वे आफ इंडिया की चार टीमें एक अक्टूबर को आने वाली हैं। वह प्रतिदिन 32 गांवों का सर्वे करेंगी। दिसंबर तक इसे पूरा कर लेना है।

'