पीएम मोदी को करना है लोकार्पण: सड़क और नाली का काम रह गया अधूरा, 6 दिन में कैसे होगा पूरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए लोकार्पित होने वाले निर्माणाधीन विकास कार्यों में तेजी जरूर आई है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर में बनने वाली सड़क, नाली और इंटरलाकिंग का काम कछुआ चाल से हो रहा है। इनमें से कोई भी कार्य 50 फीसदी भी नहीं हो पाया है, जबकि अफसर पीएम के हाथों इसे लोकार्पित कराने की तैयारी में हैं।
चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग 10.58 करोड़ की लागत से नाली, इंटरलॉकिंग और सड़क का निर्माण कार्य करा रहा है। एक साल पहले कार्य शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि जल्द ही गड्ढायुक्त सड़क, बजबजाते नाले और कच्ची पटरियों से उड़ती धूल से निजात मिल जाएगी।
ठेकेदार को लेकर उठे थे सवाल
मगर पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही के चलते काम में तेजी नहीं आ पाई। वहीं जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया है, उसके कार्य को लेकर शुरुआत में ही सवाल भी उठे थे लेकिन अफसरों की मिलीभगत के चलते काम दे दिया गया। अब हाल यह है कि जिस कार्य को अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, वह आधा भी नहीं हो पाया है।
करीब 20 दिन पहले कार्यों की समीक्षा करने के दौरान डीएम कौशल राज शर्मा ने भी कड़ी हिदायत देते हुए सात अक्तूबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी कार्य उसी गति से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कहा कि कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे 25 अक्तूबर से पहले उन्हें पूरा कराया जा सके। ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।