Today Breaking News

तेल की महंगाई और बढ़ी: 119 रुपये के पार पेट्रोल, मुंबई, बेंगलुरु और पटना में 110 रुपये, देखे ताजा रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज लगातार चौथा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, पटना में पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। वहीं, चेन्नई में डीजल भी अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। बता दें, स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

28 सितंबर से अबतक पेट्रोल की कीमतों में 19 बार इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से पेट्रोल 5.7 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, 24 सितंबर से आज तक डीजल 7 रुपये महंगा हो गया है। इस दौरान डीजल की कीमतों में 22 बार इजाफा किया गया। 

फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तुरंत कमी की कोई संभावना नहीं दिख रही है। तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केन्द्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी तेल की कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। बता दें, 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था।

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीज़ल (रुपये/लीटर)

श्रीगंगानगर119.42110.26
नई दिल्‍ली107.2495.97
मुंबई113.12104.00
कोलकाता107.7899.08
चेन्‍नई104.22100.25
नोएडा104.4296.62
बेंगलुरु110.98101.86
हैदराबाद111.55104.70
पटना110.87102.57
जयपुर114.48105.71
लखनऊ104.2096.42
गुरुग्राम104.8396.72
चंडीगढ़103.2195.68

स्रोत: आईओसी

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

'