Today Breaking News

Petrol और Diesel के दाम में बढ़ोत्तरी जारी, मुंबई में पेट्रोल 110 के पार, जानिए आपके शहर में क्या चल रहे हैं रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के भाव में रविवार को लगातार छठे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से रविवार की सुबह जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इससे देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। इस बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। शनिवार को शहर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 103.84 रुपये प्रति लीटर पर था। इसी तरह डीजल का रेट 92.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हो गया।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 110 रुपये के पार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 109.83 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल का दाम 100.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 95.93 रुपये प्रति लीटर हो गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल का दाम 101.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

स्थानीय टैक्स की वजह से अलग-अलग राज्य में पेट्रोल-डीजल का दाम अलग-अलग देखने को मिलता है।

लखनऊ, पटना में पेट्रोल, डीजल का दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम 101.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 93.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। भोपाल में पेट्रोल का भाव 112.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 101.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पटना में पेट्रोल का रेट 107.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 99.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। रांची में एक लीटर पेट्रोल का दाम 98.66 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल का भाव 97.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

हर दिन सुबह छह बजे दाम में होता है बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट नोटिफाई करती हैं। कोई भी व्यक्ति इंडियन ऑयल की वेबसाइट से हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के रेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है।

'