बीड़ी पी रहे व्यक्ति की आग में जलने से मौत, पुलिस को बिना बताये किया अंतिम संस्कार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली में बृहस्पतिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक अविवाहित व्यक्ति की मौत जलने से हो गई। परिजनों का कहना है कि बीड़ी पीते समय कपड़ों में आग लगने से मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है।
गांव सिसौली निवासी महिपाल (52) पुत्र ब्रह्मपाल सिंह ठाकुर विवाहित था और अक्सर बीमार रहता था। वह अपने भाई विजयपाल के परिवार के साथ ही रहता था। सीओ किठौर चंद्रकांत मीणा ने ग्रामीणों व परिजनों से मिली जानकारी के बाद बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब 4 बजे महिपाल अपने बिस्तर में बैठा बीड़ी पी रहा था। अचानक बिस्तर में आग लग गई और वह जल गया। परिजनों ने जब तक उसे देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बिना पुलिस कार्रवाई के ही परिजनों ने उसके शव का गांव में श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया।
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सीओ किठौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें महिपाल के बीमार होने की बात बताई। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले महिपाल ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। एसओ सुभाष सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।