Today Breaking News

गाजीपुर जिले के पंडालों में स्थापित हुई माँ दुर्गा की प्रतिमा, पूजन-अर्चन शुरु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार में पूजा कमेटियों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्य प्रारंभ हो गया। शाम को आरती देखने और मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

बता दे कि नंदगंज बाजार में परंपरा के अनुसार नवरात्र के पहले दिन ही पूजा समितियों द्वारा बनाए गए पंडाल में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। ब्राह्मणों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा के आंखों पर बंधी पट्टी को खोल दिया गया। इसके बाद दर्शन-पूजन का कार्य प्रारंभ हो गया। पश्चिम रेलवे क्रासिंग के पास सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, मां दुर्गा पूजनोत्सव समिति की ओर से शादियाबाद मोड़, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चोचकपुर तिराहे और स्टेशन चौराहे पर बनाए गए पंडाल में मां शेरावाली की प्रतिमा स्थापित की गई है। 

पंडाल के अंदर सहित आसपास बिजली का शानदार सजावट की गई है। शाम को होने वाली आरती और मां के दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लगातार नौ दिनों से श्रद्धालुओं द्वारा देवी के दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पंडालों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय लगातार चक्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

 
 '