बलिया में बेटी की शादी की तैयारी में थे पिता, सनकी प्रेमी ने लांघी मर्यादा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया शहर से सटे पिपरा ढाला में हुई घटना की जांच पुलिस तेजी से कर रही है। प्रेमी आजम से शादी नहीं करने के निर्णय के बाद नूर मोहम्मद अपनी बेटी की शादी की तैयारी में लगे हुए थे। जिले के एक गांव में बेटी की शादी की बात भी चल रही थी। लगभग मामला सकारात्मक था। इसकी भनक प्रेमी को लगी तो वह पूरी तरह बौखला गया था। वह किसी भी कीमत में प्रेमिका की शादी दूसरे जगह नहीं करने देना चाहता था।
इसको लेकर वह हर अस्त्र प्रयोग कर चुका था। अंतत: उसने सिरफिरी हरकत कर डाली, यह उम्मीद किसी को नहीं थी। अक्सर उसके आने-जाने से किसी को बाहर काम कर रहे मजदूरों को कोई शक भी नहीं हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवती की दूसरी जगह शादी की बात चल रही थी, लेकिन प्रेमी ने सारी मर्यादा लांघ दी।
घर पर आने से किया था मना
प्रेमी आजम खान की गलत हरकत के कारण ही युवती के स्वजन उसे कुछ दिन पहले घर पर आने से मना किए थे। इससे वह बौखला गया था। मृतका के पिता ने बताया कि हम लोगों की उससे इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं थी।
पांच दिन पहले युवती ने की थी शिकायत
वेल्डिंग की दुकान पर साथ रहने वाले प्रेमी के बड़े भाई अमजद खान से युवती ने फोन बार-बार करने से मना करने की शिकायत की थी। इस पर बड़े भाई ने उसे डांटा भी था। इससे भी वह नाराज चल रहा था। घटना के वक्त उसका बड़ा भाई टेंट की दुकान पर ही अंडर ग्राउंड में बैठा हुआ था। मकान के अंदर वारदात हो जाने के बाद उसे नीचे से बुलाया गया। वह कुछ भी कहने से इन्कार करता रहा।
बंद मिला सीसीटीवी कैमरा
पुलिस मामले को हर एंगल से खंगालने का प्रयास कर रही है। एएसपी के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगालने का प्रयास किया लेकिन वह एक अक्टूबर से ही बंद मिला। ऐसे में पुलिस वहां बाहर काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ की।
.32 बोर की थी पिस्टल
प्रेमी ने जिस पिस्टल का घटना में प्रयुक्त किया वह .32 बोर की थी। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वह यह पिस्टल कहां से लाया है या किसने उपलब्ध कराया है, इस एंगल को भी ठीक से परखा जा रहा है। पुलिस को शंका है कि वह वेल्डिंग का काम खुद भी करता था। इसलिए कहीं हथियार तो नहीं बनाता था। सारे बिंदु पर जांच की जा रही है।
सीडीआर से खंगाले जा रहे राज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। वह प्रेमी व प्रेमिका के मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने में जुट गई है। इसके माध्यम से किस-किस से बात कितनी देर हुई। इस आधार पर घटना के तह तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि दोनों के मोबाइल फाेन को कब्जे में लिया गया है। सीडीआर के माध्यम से इसकी जांच की जा रही है।
दवा खाकर आराम कर रहे थे प्रेमिका के पिता
घटना के वक्त प्रेमिका के पिता नूर माेहम्मद दवा खाकर आराम कर रहे थे। गोली की आवाज सुनकर वह उठकर बैठ गए। बताया कि लगा कि पटाखा बज रहा है। कुछ देर बाद महिलाओं के शोर मचाने पर कमरे के अंदर जाकर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे। इसकी सूचना स्वजनों ने तत्काल शहर गए प्रेमिका के भाई को दिए। उसने तत्काल सूचना सतनी सराय पुलिस चौकी को दी।
एसओजी टीम भी छानबीन में लगी
प्रेमी-प्रेमिका की गोली से हुई मौत के बाद पुलिस टीम पूरी तरह से जांच में जुट गई है। एसओजी टीम भी मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक युवक की गतिविधियों की भी जांच चल रही है।