Today Breaking News

राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने CM योगी से गाजीपुर का नाम 'गाधि‍पुर' या 'गाधिपुरी' करने का किया मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सहकारिता राज्‍य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने सीएम येागी की बैठक में जनपद गाजीपुर (Ghazipur) का नाम बदलकर गाधि‍पुर (Gadhipur) या गाधिपुरी करने का मांग किया। सहकारिता राज्‍य मंत्री ने सीएम को बताया कि महर्षि विश्‍वामित्र के पिता राजा गाधि के नाम पर यह प्राचीन काल में राज्‍य था। इस राज्‍य का कि‍ला आज भी चीतनाथ घाट और पोस्‍ता घाट पर मौजूद थे। 

श्रवण कुमार को जहां दशरथ जी का शब्‍दभेदी बाण लगा था वह महाहर धाम भगवना परशुनाम की जन्‍मस्‍थली उनके पिता जमदग्नि ऋषि का आश्रम स्‍थल जमानियां, कण्‍व ऋषि का आश्रम करंडा, पवाहारी बाबा का आराधना स्‍थल कुर्था जैसी पौराणिक, धार्मिक, इतिहासिक नगरीय जो गंगा के तट पर सभी घाटों के विहंगन छवि को सजाए हुए हैं। 

जिसका नाम पूर्व में गाधिपुरी था लेकिन 1330 में सैय्यद गाजी के नाम पर गाजीपुर कर दिया गया। इसलिए इस जनपद का नाम गाधिपुर या गाधिपुरी रखना न्‍याय उचित होगा। राज्‍य मंत्री ने नगरपालिका गाजीपुर के स्‍वकर को कम करने तथा नंदगंज, सिहोरी चीनी मिल को पुन: स्‍थापित करने या उसके जगह पर कोई नया कल-कारखाना लगाने की मांग की।

'