Today Breaking News

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर को मिल गई मान्यता - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर (maharishi vishwamitra state medical college ghazipur) में जल्द एमबीबीएस (MBBS) की कक्षाएं लगने लगेंगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसकी मंजूरी दे दी है। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (maharishi vishwamitra state medical college ghazipur) के मान्यता मिलने से कालेज प्रशासन हरकत में आ गया है।

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर
महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर (maharishi vishwamitra state medical college ghazipur)

गाजीपुर शहर के आरटीआई चौराहा के समीप बने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की एमसीआई (MCI) की स्वीकृति मिलने का इंतजार कालेज प्रशासन को थी। एमसीआई की टीम ने निरीक्षण में खामियां मिलने पर मान्यता पर रोक लगाते हुए एक माह में कार्य पूर्ण कर सूचना देने के लिए निर्देशित किया। बुधवार को ऑनलाइन निरीक्षण के बाद मेडिकल कालेज को मान्यता मिल गयी। नीट परीक्षा के माध्यम से ही मेडिकल कालेज में दाखिले लिए जाएंगे।

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (maharishi vishwamitra state medical college ghazipur) की प्राचार्य डा. राजेश सिंह ने बताया कि दिल्ली से ऑनलाइन एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया, जिसके बाद महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में कक्षाओं के संचालन को स्वीकृति दे दी है। अब यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बताया कि 100 विद्यार्थियों के पंजीकरण की स्वीकृति मिली है। शिक्षण के लिए प्रोफेसरों की भर्ती पूर्व में हो गई है।

पढ़ाई होगी शुरू

नीट का रिजल्ट आएगा। रिजल्ट निकलने के बाद दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) की कक्षाएं इस सत्र से शुरू होगी। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय 273 करोड़ रुपये की लागत से बना है। मेडिकल कालेज बनने से अब जिले में नीट से पास होने छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला मिलेगा।

'