बनारस में कक्षा एक की छात्रा लावण्या को बनाया एक दिन का सीएमओ, मिशन शक्ति अभियान के तहत पहल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मिशन शक्ति-3 अभियान के तहत मेधावी मेघावी बालिकाओं ने शुक्रवार को जिले की व्यवस्था सांकेतिक रूप से संभाली। एक दिन के लिए अफसर बनीं बनी इन बेटियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण निदान का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने कक्षा एक की छात्रा लावण्या को एक दिन का सीएमओ बनाया।
महिलाओं और बेटियों के हौसले को बढ़ाने, उन्हें स्वालम्बी बनाने, उनके मान-सम्मान की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत इस मेगा इवेंट का आयोजन किया गया था। इसके लिए चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा समेत जिले के सभी विभागों को निर्देश जारी किये गये थे कि वह वे अपने-अपने यहां मेधावी मेघावी छात्राओं को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी (नायिका) बनायें ये।
अपर निदेशक/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेस-3 के तहत शुक्रवार को सेंट जॉस मडौली में कक्षा एक की छात्रा लावण्या त्रिपाठी (7 वर्ष) को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया । इस दौरान विभाग के सभी अधिकारी वहां मौजूद थे।
पदभार संभालने के बाद लावण्या से जब पूछा गया कि उसे कैसा लगा रहा है तो उसने चहकते हुए बोला बहुत सुन्दर। बड़ी होकर वह क्या बनना चाहेगी? इस सवाल के जवाब में लावण्या बोली एक ऐसा अफसर जो देश सेवा में काम आ सके। लावण्या ने कहा वह देश की सेवा करना चाहती है।