इन तारीखों तक लगवा लें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, ऐसे करें HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानि एचएसआरपी (HSRP) लगाने की अंतिम तिथि को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कमर्शियल वाहनों में एचएसआरपी लगाने की अंतिम तिथि पूरी हो गई है और अब व्यवसायिक वाहनों के लिए परिवहन विभाग अभियान चलाकर लोगों को एचएसआरपी के प्रति जागरुक करेगा. उसके बाद चेकिंग की जाएगी और चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा.
फिलहाल जुर्माना लगाने का कोई आदेश शासन की ओर से नहीं मिला है. प्राइवेट वाहनों के लिए खास बात ये है कि गाड़ी नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम मियाद तय की गई है. मसलन, अगर आपकी गाड़ी के नंबर के अंतिम में 0 या एक आता है तो अंतिम तिथि 15 नवंबर है, वहीं अगर अंतिम में दो या तीन नंबर है तो आपको 15 फरवरी 2022 की मियाद मिली है.
इसी तरह अगर गाड़ी का अंतिम नंबर चार और पांच है तो 15 मई 2022 और अगर अंतिम में छह और सात है तो 15 अगस्त 2022. इसके साथ ही अगर आपकी गाड़ी का नंबर अंत में आठ और नौ है तो आपके पास काफी समय है. इन गाड़ी नंबर के मालिकों को 15 नवंबर 2022 तक एचएसआरपी लगवाने की मियाद है.
बता दें कि फिलहाल वाराणसी में करीब आठ लाख गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लग पाई है, जिसमें 60 हजार से ज्यादा गाड़ियां कमर्शियल हैं. एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल अब विभाग अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करेगा और उसके बाद फिर चेकिंग की जाएगी. हमारी कोशिश है कि लोगों को बिना असुविधा हुए एचएसआरपी लगवाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए आप परिवहन विभाग की वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं. इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.siam.in पर लॉगइन करके अपना रजिस्ट्रेशन करा लीजिए. रजिस्ट्रेशन कराते ही गाड़ी मालिक को मोबाइल पर अपने नजदीकी डीलर की पूरी जानकारी मिलेगी, जहां जाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लग जाएगी.