शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर कवि सम्मेलन का आयोजन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. श्रीदुर्गा पूजा समिति पचौरी की ओर से शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करने के साथ समाज को संदेश भी दिया। मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम रजनीश उपाध्याय भोलू ने अपनी भोजपुरी कविता हमार अखाड़ा हमरे दंगल हमहिं करब मेजबानी, पुरुष सीट चल गईल त का मेहरी लड़ी प्रधानी... सुनाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया। कुमार प्रवीण ने भजनों का स्वर झंकृत होवे प्रात: काल अजानों में, अंबुज मिश्रा ने बात कहनी थी दिल की वो कह न सके, दर्द ऐसा मिला है जो सह न सके और फजीहत गहमरी ने पत्नी हो रणचंडी का छोटा ससुरा सार, मिले सास खूंखार ले हास्य कवि अवतार सुनाकर वाहवाही लूटी।
यू ट्यूब की चर्चित गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर अपने चर्चित गीत एवं डंडा बनारसी ने अपनी रचना से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा हेमंत निर्भीक, मिथिलेश गहमरी की कविता पर खूब वाहवाही मिली। मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सभी आमंत्रित कवियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सोनू सिंह, रवि उपाध्याय, विजय नारायण उपाध्याय, ग्राम प्रधान विनय गुप्ता, विकास सिंह, सिंटू, जयहिंद गुप्ता आदि मौजूद थे।