Today Breaking News

राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर पोस्टर प्रतियोगिता में जागृति अग्रवाल प्रथम, प्रिया पांडेय द्वितीय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को 'असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता तथा लघु संगोष्ठी आयोजित की गई।

पोस्टर एवं चार्ट के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित थीम 'असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य' को प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य और लोगों का कल्याण, बदलती दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य, लोगों को जागरूक कर मानसिक रोगों व आत्महत्या के खतरों को कम करना, कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य, गरीबी और मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और बालक वृद्ध और महिलाएं; मानसिक स्वास्थ्य और दिव्यांगजन आदि अलग-अलग मुद्दों पर चार्ट व पोस्टर बनाये। 

पोस्टर प्रतियोगिता में जागृति अग्रवाल प्रथम, प्रिया पांडेय द्वितीय एवं सुमैया खातून तथा मनीषा कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। जबकि चार्ट पेपर की प्रतियोगिता में मुस्कान बानो प्रथम, सबीना परवीन द्वितीय तथा प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर का प्राचार्य डॉ. सविता भारद्वाज व निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. उमाशंकर प्रसाद असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला, डॉ. शंभू शरण प्रसाद असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा, डॉ. शिखा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान ने गहन व विधिवत निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में डॉ. शिवकुमार, डॉ. अमित यादव, डॉ. सुमन यादव, डॉ. अकबरे आजम, डॉ. निरंजन यादव, डॉ. रामनाथ केसरवानी रहे। खुशबू यादव, जान्हवी वर्मा, श्वेता मोदनवाल, अंजली कुमारी, जोया बानो आदि की सक्रिय भूमिका रही।

'