दिवाली-छठ पर दिल्ली-मुंबई से UP आना होगा आसान, 22 ट्रेनों में लगेंगे अनारक्षित जनरल कोच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. दिवाली और छठ के मौके पर मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों से लौटने वालों के लिए रेलवे इंतजाम में जुटा है। त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ, लखनऊ मेल, बरेली-दिल्ली इंटरसिटी, पदमावत समेत 22 ट्रेनों में जनरल कोच लगाए जाएंगे। रेल प्रशासन ने इसके लिए नया प्रस्ताव बनाया है। इसे मंजूरी के लिए रेल मुख्यालय को भेजा जाएगा।
आने वाले दिनों में दीवाली व छठ पूजा के पर्व है। प्रमुख त्योहारों पर ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी बढ़ने लगी है। स्पेशल ट्रेनों की मांग के बावजूद आम रेल यात्रियों की मांग बढ़ी है। मुरादाबाद रेल प्रशासन ने इसके लिए रश वाली ट्रेनों में अनरिजर्व कोच लगाने पर मंथन किया। लंबी कवायद के बाद रेल प्रशासन ने बरेली, योगनगरी, दिल्ली-नई दिल्ली से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में जनरल कोच लगाने का प्रस्ताव बनाया है। रेल प्रशासन के अनुसार प्रयागराज से देहरादून, प्रताबगढ़ से दिल्ली, बरेली से नई दिल्ली इंटरसिटी, लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस,मसूरी एक्सप्रेस समेत ग्यारह जोड़ी ट्रेनें है। प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों में दीवाली पर्व जनरल कोच लगाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम मुरादाबाद सुधीर सिंह के अनुसार त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ को लेकर कुछ ट्रेनों में अनरिजर्व कोच लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इनमें काशी विश्वनाथ, फैजाबाद, दिल्ली इंटरसिटी समेत ग्यारह जोड़ी ट्रेनें है। प्रस्ताव को रेल मुख्यालय को भेजा गया है।
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक
04315-16 बरेली-दिल्ली इंटरसिटी
04235-36 बरेली-वाराणसी
04307-08 बरेली-प्रयागराज
05127-28 वाराणसी-नई दिल्ली
04207-08 प्रतापगढ़ -दिल्ली-पदमावत
04265-66 वाराणसी -देहरादून -जनता
04041-42 दिल्ली-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
02229-30 लखनऊ-नई दिल्ली लखनऊ मेल
02231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी
04663-64 देहरादून-अमृतसर
04609-10 योगनगरी-श्रीमाता वैष्णोदेवी