Ghazipur News: दशहरा, दीपावली, बरावफात सहित सभी त्योहारों पर गाइडलाइन का पालन अनिवार्य : जिलाधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दशहरा, दीपावली, बरावफात सहित सभी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक की गयी। जहां जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी मूर्ति बिना अनुमति के स्थापित नहीं किये जायें।
चाहे वह परम्परागत क्यों न हो। प्रतिमा स्थापना के लिए थाना रजिस्टर में अंकन होना अनिवार्य है। मूर्ति वहीं स्थापना होगी, जहां पूर्व में होती रही है। स्थान बदलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मूर्ति स्थापना वाले स्थल व उसके आस-पास साफ-सफाई, गढढा मुक्ति, जल निकासी की व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित करने का निर्देश ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत व डीपीआरओ को दिया।
मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा के आयोजकों की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि मूर्ति स्थापना वाले स्थानों पर ज्यादा भीड़-भाड़ इकट्ठा न हो और इन स्थानों पर कमेटी के एक सदस्य को थर्मल स्कैनर के माध्यम से आने वाले लोगों का टेम्परेचर की जांच की जाय। कहा कि लोग शोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें।
इसके लिए मेला कमेटियों द्वारा बीच-बीच में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यह जांच ले कि वहां किसी प्रकार की कोई अवरोधक की स्थिति तो पैदा नहीं हो रही है। शहर में लटके विद्युत तारों को ठीक कराने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया।
उन्होंने पूजा कमेटियों से अपील की कि विसर्जन के समय ज्यादा भीड़-भाड़ न ले जायें। जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित रूट व स्थल पर ही धार्मिक परम्पपरा व सम्मान के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाय। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपने मातहतों को ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। विसर्जन करने वाले स्थानों पर गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया।
व्यापारमण्डल के प्रतितिनिधि निर्गुण दास केशरी ने सभी पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया, ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। जनपद के दुर्गा पूजा कमेटियों की ओर से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पण्डाल स्थलों व आस-पास जल जमांव, गड्ढा भराव, साफ-सफाई की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इओ नगर पालिका, नगर पंचायत व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लगने वाले मेला, पूजा पंडालों के आस-पास व मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों पर साफ-सफाई कराते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त करायें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त-राजस्व अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नगर, प्रशिक्षु आइएसएस पवन कुमार मीणा, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष मेला समिति के सदस्य, व्यापारमण्डल के प्रतिनिधि सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।