Income Tax: नई वेबसाइट पर ITR फाइल करने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा तरीका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Income Tax Portal : अगर आप इनकम टैक्स पोर्टल (Income Tax Portal) की नई वेबसाइट के जरिये ITR फाइल करना चाहते हैं तो इस बारे में कुछ जानकारी रखना जरुरी है। सबसे पहले आपको बता दें कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 है।
तो इससे पहले ही अपना ITR जरुर फाइल कर लें। दूसरी बात कि आप बिना रजिस्ट्रेशन कराए नई वेबसाइट पर ITR फाइल नहीं कर पाएंगे। इसलिए ITR फाइल करने से पहले रजिस्ट्रेशन जरुर कराएं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स जरुर होने चाहिए । ये जरुरी डाक्यूमेंट्स हैं - एक्टिव पैन कार्ड (PAN Card), मोबाइल नंबर Qj वैलिड Email आईडी।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं।
नए पोर्टल पर Register पर क्लिक करें।
यहां Taxpayer सिलेक्ट करें, Others पर नहीं।
इसके बाद अपना एक्टिव पैन नंबर डालें और Validate पर क्लिक करें।
अगर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव होगा, तो Error लिखकर आएगा।
इसके बाद Individual Taxpayers पर क्लिक कर उसे कन्फर्म कर दें।
पैन वैलिडेट होने पर Continue पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता जैसी जानकारी डालें और Continue पर क्लिक करें।
फिर अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल जैसी जरूरी जानकारी अपडेट करें।
अब आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर OTP जाएगा, जो 15 मिनट तक एक्टिव रहेगा।
OTP भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
सभी जानकारी दुबारा चेक करें और फिर Confirm पर क्लिक कर दें।
फिर अपना पासवर्ड चुनें। ध्यान रहे कि पासवर्ड कम से कम 8 शब्द और ज्यादा से ज्यादा 14 शब्दों का होना चाहिए।
इसके बाद आपको एक 25 शब्दों का Personalised मैसेज भी हर बार Enter करना होगा।
मैसेज लिखने के बाद REGISTER पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।