वाहन चेकिंग में RTO विभाग ने 8 वाहनों का किया चालान व 2 वाहन किये गये सीज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां नगर तहसील मुख्यालय के समीप कोतवाली गेट के सामने खड़ा होकर शुक्रवार की सुबह आते-जाते चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। जहां वाहनों के कागजातों की जांच पड़ताल की गयी।
इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। अपने वाहन के साथ चालक इधर-उधर के रास्ता से भागते-फिरते नजर आये। त्योहारों को लेकर आरटीओ विभाग के अधिकारी व कर्मी कोतवाली गेट के सामने सुबह करीब 7:00 बजे से ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिये।
जहां इस कार्रवाई 8 वाहनों का चालान और 2 वाहनों को कोतवाली परिसर में खड़ा कराकर सीज किया गया। इस बावत आरटीओ विभाग के इंपेक्टर एमके भारद्वाज ने बताया कि चेकिंग के दौरान कागजातों में गड़बड़ी के अलावा समय से टैक्स जमा नहीं किये जाने पर भी कार्रवाई की गयी है। ऐसे 8 वाहनों का चालान और दो वाहनों को सीज किया गया है।