Today Breaking News

गाजीपुर में दूसरे राज्यों से आने वालों की गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर होगी जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की 24 घंटे थर्मल स्क्रिनिंग और कोरोना जांच की जाएगी। इसके बाद ही यात्रियों को घर जाने की अनुमति मिलेगी। बाहर से आने पर यात्री को कोरोना जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बाद यात्री सीधे अपने घर जा सकेंगे। 

अगर यात्री बिना कोरोना जांच निगेटिव रिपोर्ट लिए गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरता है तो उसके लिए कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा।

गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अर्लट है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना जांच करना अनिवार्य कर दिया है। 

विभाग कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी में जुटा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि स्टेशन पर जांच करने के लिए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की टीम गठित कर दी गयी है। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों थर्मल स्क्रीनिंग के साथ हीं एंटीजन कीट से कोविड़-19 की जांच की जाएगी।

'