Today Breaking News

इन 29 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्री की परीक्षा, नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन अर्लट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री की परीक्षा कराने के लिए 29 केंद्र बनाए गए है। सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन अर्लट है। परीक्षा को लेकर गाजीपुर में तेजी से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। केंद्र की सूची आयोग से डीआईओएस को भेज दी गयी है। परीक्षा में करीब तेरह हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सूची भी आयोग की ओर से डीआईओएस को भेजी जाएगी। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और खुफिया विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। दो पालियों में पीसीएस प्रारंभिक अर्हत परीक्षा होगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 और सहायक वन रक्षक एसीएफओ क्षेत्रीय वनाधिकारी आरएफओ 24 अक्तूबर को दो पालियों में होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए विद्यालयों की सूची आयोग को भेजी गयी थी, जिसमें 29 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बने है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं केंद्र व्यवस्थापक की ओर से केंद्र पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था करायी जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करायी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र व्यवस्थापक सभी कैमरों की जांच करेंगे।

गाजीपुर में इन केंद्रों पर करायी जाएगी पीसीएस प्री की परीक्षा

पीसीएस प्री परीक्षा गाजीपुर में 29 केंद्रों पर करायी जाएगी। इसमें आर्दश बौध इंटर कालेज छावनी लाइन गाजीपुर, आर्दश शंकर इंटर कालेज हेतिमपुर महाराजगंज, आर्दश इंटर कालेज महुआबाग, एमके कुरैशी पब्लिक इंटर कालेज जंगीपुर, शाहफैज पब्लिक स्कूल मियांपुरा कोयलाघाट गाजीपुर, तुलिका पब्लिक स्कूल मोहनलाल का पोखरा रौजा, डीएवी इंटर कालेज चितनाथ, लुर्दश कांवेंट इंटर कालेज तुलसीसागर गाजीपुर, एमएएच इंटर कालेज बरबरहना, राजकीय सिटी इंटर कालेज गाजीपुर, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर, बैजनाथ इंटर कालेज रजदेपुर रौजा, सनबीम स्कूल महाराजगंज, पीजी कालेज गाजीपुर, श्री शिवपूजन इंटर कालेज मलसा, शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज, इंटर कालेज खालिसपुर, हनुमान सिंह इंटर कालेज देवकली, डालिम्स सनबीम स्कूल बीराइच अंधऊ बाइपास, इभरीग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनापुर गाजीपुर, महात्मा ज्योती राव पब्लिक स्कूल जगदिशपुरम, शेखपुरा पीथापुर, वेद इंटर नेशनल कालेज बासुपुर सैदपुर, श्री ठाकुर जी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज बरहपुर नंदगंज, सावित्री बालिका इंटर कालेज बरहपुर नंदगंज, राम प्रकाश कुशवाहा स्मारक इंटर कालेज छावनी लाइन गाजीपुर, मदन मोहन मालवी इंटर कालेज सिखड़ी, खांकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कालेज युसुफपुर, कमला गर्लस इंटर कालेज रजदेपुर संतोषनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा जनपद में होगी। परीक्षा कराने के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में करीब तेहर हजार परीक्षार्थी शामिल होगे। विभाग को परीक्षा केंद्रों की फाइनल रिपोर्ट मिल गयी है। विभाग परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को पूरा कर रहा है।-डा. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक।

'