Today Breaking News

गाजीपुर में भी पर घर बैठे मिलेंगे प्लंबर, मिस्त्री, ब्यूटीशियन, पेंटर, कारपेंटर : सेवा मित्र - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवा मित्र (Sewa Mitra) पोर्टल काफी काम का है। इसके माध्यम से एक तरफ जहां ट्रेंड (Skilled) बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ लोगों को घर बैठे कई सुविधाएं मिल जाएंगी। सेवा मित्र (Sewa Mitra) की मदद से प्लंबर (Plumber), मिस्त्री, ब्यूटीशियन (Beautician), पेंटर (Painter), कारपेंटर (Carpenter), ड्राइवर (Driver) जैसी सेवाएं घर बैठे ही सिर्फ पोर्टल पर लॉगिन  करने से मिल जाएंगी। इस सुविधा का इस्तेमाल गाजीपुर (Ghazipur) जिले में शुरू हो गया है। सेवा देने के लिए विभिन्न एजेंसियां अपना पंजीकरण भी करवा रही हैं।

सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से जहां आम लोग सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से सुविधाएं घर बैठे पा सकेंगे। वहीं कुशल और बेहतर कारीगरों को रोजगार भी मिल जाएगा। इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी और श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की मदद ली जा रही है। यहां लाखों बेरोजगारों को पंजीकृत किया जाएगा, फिर पोर्टल के माध्यम से उन्हें काम करने का मौका मिलेगा। 

यह आल इन वन प्लेटफॉर्म है, जहां एक ही वेबसाइट (sewamitra.up.gov.in) के माध्यम से सभी तरह के लोगों को रोजगार और उपभोक्ता दोनों मिल जाएंगे। 

हुनरमंद लोगों को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहल की गई है, जो कामगार घर पर सेवाएं देने जाएंगे, उनको रेटिग दी जाएगी। इसी के आधार पर उनकी उन्नति होगी। इस पोर्टल पर निगरानी करने के लिए जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सेवा मित्र पोर्टल गाजीपुर में भी सक्रिय है। सेवा देने वाली एजेंसियां अपना पंजीयन करवा रही हैं। इसके माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को घर बैठे रोजगार व जरूरतमंदों को कारीगर मिल जाएंगे।- अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी।

'