गाजीपुर जिले में 306 लाभार्थियों को मिली प्रधानमंत्री आवास शहरी घर की चाबी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास चाबी और प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन राइफल क्लब सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 306 लाभार्थियों को पूर्ण आवास की डिजिटल चाभी सौंपी तथा लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बधाई दी।
यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनलाइन प्रदेश के सभी जनपदों के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंप कर किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद भी किया और आवास का लाभ मिलने पर बधाई दी।
इसका सीधा प्रसारण लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से किया गया। चाबी पाकर लाभार्थी काफी खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि वह काफी दिन से किराए व जर्जर मकान में निवास कर रहे थे।
अब वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान में चैन से रह सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, शहरी मिशन प्रबंधक डूडा एवं म्यूनसिपल इंजीनियर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) उपस्थित रहे।