Ghazipur News: प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने चाकू से वार कर की प्रेमिका की हत्या, थाने पहुंचकर बोला- साहेब हमने हत्या कर दी!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में नोनहरा थानाक्षेत्र के शकरपुर में शादी से इनकार करने पर युवक ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. खून से सना चाकू लेकर युवक खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को हत्या की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि युवती का रिश्ता परिजनों ने दूसरे युवक से तय कर दिया था और अगले महीने ही उसकी शादी होने वाली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, नोनहरा के शकरपुर निवासी अभिषेक कुमार का एक युवती से प्रेम संबंध था. सोमवार शाम को अभिषेक ने अपनी प्रेमिका को गांव के बाहर धान के खेत पर मिलने बुलाया. पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने युवती पर शादी के लिए प्रस्ताव दिया लेकिन उसने परिवार के खिलाफ फैसले के लिए इनकार कर दिया. युवती का कहना था कि उसके पिता ने जिससे शादी तय की है वह उसी से करेगी. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
इसी बीच अभिषेक ने युवती को पीट दिया और चाकू निकालकर उसके पेट में मार दिया. बताया जा रहा है कि आवेश में अभिषेक ने युवती के शरीर पर तब तक वार करता रहा जब तक कि युवती की मौत नहीं हो गई. इसके बाद चाकू लेकर वह कठवामोड़ पुलिस चौकी पहुंचा ओर चौकी इंचार्ज को वारदात की जानकारी दी. चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो खेत से शव बरामद कर चौकी पर लेकर पहुंचे. मामले की सूचना मिलने पर एसपी रामबदन सिंह और एसपी देहात आरडी चौरसिया भी आनन फानन नोनहरा थाने पहुंचे और हत्या आरोपी से पूछताछ की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.