Today Breaking News

हाईकोर्ट के आदेश पर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा में गड़ही से हटाया अवैध कब्जा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सलामतपुर में सरकारी गड़ही पर अवैध निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी। इसमें नायब तहसीलदार राकेश कुमार के नेतृत्व में जेसीबी से अवैध निर्माण को गुरुवार की देर शाम तक गिराने का कार्य कराया गया। वहीं इन कब्जेदारों को दो दिन के अंदर खुद मलबे को हटाये जाने को कहा गया है।

कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा सलामतपुर में सरकारी गड़ही आराजी न. 287 रकबा 051 हेक्टेयर पर सुदर्शन राजभर, सदन राजभर, रविशंकर कुशवाहा, श्रवण राजभर, यशवंत कुशवाहा, सदन राजभर, सत्यनारायण कुशवाहा, गोविंदा कुशवाहा, शिवराज राजभर ने अवैध ढंग से कब्जा कर पक्का मकान बनवा लिया था। 

उसी ग्रामसभा के ही मुन्ना खरवार ने उच्च न्यायालय में गड़ही को स्वच्छ कराने के लिए उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इसपर उच्च न्यायालय ने जांच का निर्देश दिया था। जहां 11 सितंबर को कासिमाबाद की राजस्व टीम यहां पैमाइश करने के लिए पहुंची। 

जहां कब्जा करने वालों की निशानदेही कर सभी अवैध रूप से रह रहे लोगों को स्वयं गड़ही खाली करने के लिए नोटिस दिया था। इसके बावजूद कब्जा खाली नहीं किया गया। इसके बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी। मलबा को हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल वह राजस्व विभाग की टीम डटी रही।

'