Today Breaking News

पत्नी साथ नहीं गई तो चलती ट्रेन से लगाई छलांग, आजमगढ़ के युवक ने जान देने की कोशिश की

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा फार्म के पास रविवार की शाम पत्नी साथ लौटने से इंकार की तो युवक ने कैफियात से कूदकर जाने देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में इलाकाई लोगों ने रानी की सराय सीएचसी मेंं भर्ती कराया। डाक्टर ने युवक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


कोटवां गांव निवासी मलाई राम ने एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री अर्चना की शादी हरियाणा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के बलिया टाेहना रूरल 96 मुहल्ला निवासी कुलदीप पुत्र भूल्लू राम की थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चला था। उसके बाद अर्चना के साथ मारपीट की जाने लगी। 

बिटिया कई बार स्वजन से अपनी परेशानी बताई। वह एक सप्ताह मायके आई हुई थी। उसका पति भी दो दिन आ ससुराल आ धमका। वह विदाई करने की जिद करने लगा, लेकिन बात नहीं बनी। 

भूल्लू राम

उसके बाद बात थाने तक पहुंची तो थानाध्यक्ष ने समझाया कि जब पिता कह रहे हैं तो दो माह बाद विदाई कर देंगे। इससे नाराज पति शाम में अकेले घर जाने के लिए कैफियात एक्सप्रेस पर चढ़ गया। ट्रेन जैसे ही कोटवा के पास पहुंची तो पत्नी को आवाज देते हुए चलती ट्रेन से छलांग लगा ली।

मछली मारने गए वृद्ध की ताल में डूबने से मौत

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा निवासी वृद्ध की ताल सलोना में मछली मारते समय नाव पलटने से मौत हो गई। रविवार दोपहर बाद डूबे वृद्ध का शव सोमवार की सुबह बरामद हुआ तो परिवार में कोहराम मच गया। अजमतगढ़ कस्बे के रामकरन (70) रविवार की दोपहर बाद दो बजे ताल सलोना में नाव लेकर मछली मारने के लिए गए थे। मछली मारते समय ताल में दूसरे छोर की तरफ दूर तक निकल गए। 

उसी समय तेज हवा के साथ बारिश होेने से नाव पलट गई और वह ताल सलोना में डूब गए। वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोग परेशान हो गए। पास-पड़ोस के लोगों ने ताल सलोना में ढूंढना शुरू किया, लेकिन देर रात तक पता नहीं चला।इसके बाद स्वजन ने अजमतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर यादव को मामले से अवगत कराया। सोमवार सुबह उनकी तलाश के लिए आसपास के गोताखोरों की मदद ली गई।

'