राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की बढ़ती दरारें दुर्घटना की दावत दे रहीं, विभाग बेपरवाह - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 मेदिनीपुर से लेकर जंगीपुर मोड़ तक कई जगहों पर बीच से दरक गया है। सड़क पर पहले से ही बीच-बीच में गड्ढ़े यात्रा में मुश्किलों का सबब बने थे। अब चौड़ी-चौड़ी दरारें दुर्घटना को दावत देने लगी हैं। कई स्थानों ये दरारें खतरनाक हो चुकी हैं। मोटरसाइकिल चालकों के लिए ये दरारें ज्यादा खतरा बनी हैं।
एनएच 24/97 पर ताड़ीघाट, मेदिनीपुर, कालूपुर, रजागंज, सुखदेवपुर चौराहा, कैथवलियां, महमूदपुर आदि दर्जनों स्थानों पर दरारें पैदा हो गईं हैं। धीरे-धीरे ये दरारें चौड़ी होकर उभरने लगी हैं। इसके बावजूद एनएचएआई के अधिकारी सड़क की मरम्मत को लेकर सक्रिय नहीं दिखते। सड़क को गड्ढ़ामुक्त करने के लिए भी अब तक कोई पहल हुई।
एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो मरम्मत को लेकर अभी कोई योजना नहीं है। गड्ढ़े भरने का काम हफ्ते भर या दस दिन में कराने की बात कही जा रही है। जबकि राजमार्ग होने के कारण इस सड़क पर वाहनों का भारी दबाव है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए।