ग्वालियर-बरौनी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 15 अक्टूबर से, गाजीपुर सिटी से 23:05 बजे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री की सुविधा के लिये सात फेरों के लिए 01901-01902 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन ग्वालियर से 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 7 फेरों में तथा बरौनी से 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 7 फेरों में किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01901 ग्वालियर-बरौनी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 15 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2021 तक ग्वालियर से 07.25 बजे प्रस्थान कर, डाबरा से 08:06 बजे, दतिया से 08:34 बजे, झांसी से 09:15 बजे, नेवाड़ी से 09:50 बजे, महोबा से 11:36 बजे, बांदा से 12:40 बजे, चित्रकूटधाम से 13:35 बजे, प्रयागराज से 18:10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19:20 बजे, बनारस से 20:40 बजे, वाराणसी जं से 21:05 बजे, गाजीपुर सिटी से 23:05 बजे, बलिया से दूसरे दिन बलिया से 01.25 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सोनपुर से 04.32 बजे ,हाजीपुर से 04:47 बजे, शाहपुर पटोरी से 05.22 बजे छूटकर बरौनी 07.00 बजे पहुंचेगी।
वहीं 01902 बरौनी-ग्वालियर पूजा विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2021 तक बरौनी से 09.15 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 10.17 बजे, हाजीपुर से 11.05 बजे, सोनपुर से 11.17 बजे, छपरा से 13.10 बजे, बलिया से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे, वाराणसी जं से 17.35 बजे, बनारस से 17.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.00 बजे, प्रयागराज से 22.00 बजे, दूसरे दिन चित्रकूटधाम से 01.25 बजे, बांदा से 03.15 बजे, महोबा से 04.20 बजे, नेवाड़ी से 06:12 बजे, झांसी से 07:10 बजे, दतिया से 07:34 बजे, डाबरा से 08.05 बजे छूटकर 09.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
इस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में एसएलआर श्रेणी के 2, सामान्य श्रेणी के 7, स्लीपर श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी वाराणसी के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।