Today Breaking News

भूल गए हैं Instagram का पासवर्ड, ऐसे करें रीसेट या चेंज, जाने आसान तरीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली.  Instagram दुनिया का दिग्गज फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। हम सभी अपनी फोटो और वीडियो अपने फोलोअर्स के साथ साझा करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम हमेशा लॉग-इन करके रखते हैं। इससे हमें पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है, जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं और उसमें इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन करने के दौरान पासवर्ड भूल जाते हैं। यदि आप भी अपने Instagram का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इस खबर में आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप पासवर्ड चेंज और रीसेट कर पाएंगे।

मोबाइल ऐप पर ऐसे रीसेट करें Instagram Password (How to Reset Instagram Password)

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। मोबाइल ऐप में पासवर्ड रीसेट करने के लिए लॉग-इन स्क्रीन पर दिए गए Get help logging in या Forgot password ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करें

आपके पास Android फोन है तो अपना ईमेल एड्रेस, फोन नंबर या यूजर नेम दर्ज करें और नेक्स्ट पर टैप करें। यदि आप एक iPhone यूजर हैं, तो आप अपने अकाउंट से संबंधित उपयुक्त क्रेडेंशियल जानकारी एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

अब आपको पासवर्ड रीसेट करने के निर्देशों के साथ एक संदेश प्राप्त होगा। इसके जरिए आप इंस्टाग्राम के पासवर्ड को रीसेट कर पाएंगे।

मोबाइल ऐप पर ऐसे चेंज करें Instagram Password (How to Change Instagram Password)

  • पासवर्ड चेंज करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें
  • राइट-कॉर्नर में दिए गए अकाउंट आइकन पर क्लिक करके प्रोफाइल पेज पर जाएं
  •  ऊपर की तरफ तीन लाइन वाले विकल्प पर क्लिक करें
  • अब सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें
  • सिक्योरिटी पेज पर जाकर पासवर्ड पर टैप करें
  • इतना करने के बाद करंट पासवर्ड टाइप करके नया पासवर्ड एंटर करें। यदि आप आईओएस यूजर हैं तो सेव बटन पर क्लिक करें। नहीं तो आप (एंड्राइड यूजर) चेकमार्क पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा

डेस्कटॉप साइट पर ऐसे चेंज करें Instagram Password

  • पासवर्ड चेंज करने के लिए इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाएं
  • अकाउंट आइकन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर क्लिक करें
  • एडिट प्रोफाइल लिंक के राइट साइड में गियर आइकन पर टैप करें
  • यहां एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें
  • अब अपना करंट पासवर्ड एंटर करके नया पासवर्ड एंटर करें
  • इसके बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा


'