कोयले की बिक्री के लिए सरकार का प्लान, 40 नये खदानों की होगी नीलामी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह कोयले की बिक्री के लिए अगले हफ्ते 40 नये खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चूंकि कोयला मंत्रालय ने एक ऐसा नीलामी तंत्र शुरू किया है, जिसमें नीलामी के लिये कोयला ब्लॉक हमेशा उपलब्ध होते हैं, इसलिए पिछले दौर में बचा हुआ ब्लॉक भी प्रस्ताव के लिए उपलब्ध होगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘कोयला मंत्रालय कोयले की बिक्री के लिए 40 नये कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के अगले दौर की शुरुआत करेगा।’’ केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी नीलामी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
बयान के मुताबिक इन नीलामी की सफलता से आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और मजबूत करने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह देश के कोयले के आयात को कम करने और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।