अब वाराणसी से गुजरेगी गोरखपुर -हटिया सुपरफास्ट ट्रेन, त्योहारी भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे की पहल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर/वाराणसी. त्योहारी भीड़ का दबाव कम करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और हटिया के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या - 08187/88 वाराणसी (कैंट स्टेशन) के रास्ते गंतव्य को जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या- 08187 हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल आठ अक्टूबर से पांच नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन हटिया से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रांची रात 12.15 बजे, मूरी से 1.22 बजे, बरका काना से तीन बजे, डाल्टनगंज से 6.07 बजे, गढ़वा रोड से 7.25 बजे, डेहरी आन सोन से 08.08 बजे, सासाराम से 08.30 बजे, भभुआ रोड से 08.57 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 10.30 बजे, वाराणसी से 12.25 बजे, मऊ से 13.40 बजे, बेल्थरा रोड से 14.12 बजे तथा देवरिया सदर से 15.20 बजे छूटकर गोरखपुर 17.20 बजे पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या- 08188 गोरखपुर- हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल नौ अक्टूबर से छह नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 20.35 बजे, बेल्थरा रोड से 21.10 बजे, मऊ से 21.45 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से रात्रि 12.50 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 2.20 बजे, भभुआ रोड से 2.58 बजे, सासाराम से 3.22 बजे, डेहरी आनसोन से 3.42 बजे, गढ़वा रोड से 4.43 बजे, डालटनगंज से 5.14 बजे, बरका काना से 8.35 बजे, मूरी से 09.40 बजे तथा रांची से 11.30 बजे छूटकर हटिया 11.50 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के दो तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगेंगे।
अत्याधुनिक मशीनों से जगह-जगह मरम्मत कर दुरुस्त किया गया ट्रैक
वाराणसी-भटनी रेलखंड पर विकास के प्रयास निरंतर जारी हैं। रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने के बाद रेल पटरियों को हाईस्पीड ट्रेनों के चलने के अनुकूल बनाने का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से जगह-जगह रेलवे को दुरुस्त किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर के बालनिकेतन क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद पिचिंग का शेष कार्य भी संपन्न कर लिया गया। चालू वित्तीय वर्ष में वाराणसी से भटनी जंक्शन के बीच ट्रेनों की स्पीड में निरंतर सुधार दिखाई देने लगा है।