Today Breaking News

छुट्टी लेकर गाजीपुर घर आये गोरखपुर जेल के सिपाही ने विवाद में चाचा को मारी गोली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/गोरखपुर. गोरखपुर जेल में तैनात एक सिपाही (हेड वार्डर) ने मंगलवार की रात गाजीपुर स्थित मुहम्मदाबाद में अपने चाचा को गोली मार दी। वह बीते 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक के लिए जेल से छुट्टी लेकर अपने घर गया था। घटना का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है। सिपाही के चाचा का वारणसी में इलाज चल रहा है। घटना के बाद सिपाही फरार हो गया है।

चार दिन के आकस्मिक अवकाश पर गया था सिपाही

गोरखपुर जेल में तैनात सिपाही अंकित राय 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक का आकस्मिक अवकाश लेकर अपने घर गया था। 26 अक्‍टूबर की रात घर पर चाचा से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। बात बढऩे पर उसने अपने चाचा को गोली मार दी। गोली पेट में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

वाराणसी में चल रहा घायल का इलाज

परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले गए हैं। बता दें अंकित को 25 अक्‍टूबर को जेल में ड्यूटी ज्वाइन करना लेकिन वह अवकाश अवधि समाप्त होने के बाद भी नहीं पहुंचा। जेल प्रशासन को घटना जानकारी 27 अक्‍टूबर को हुई। अंकित की पुलिस में भर्ती मृतक आश्रित कोटे में 2012 में हुई थी। 2018 से वह आजमगढ़ जेल से ट्रांसफर होकर गोरखपुर जेल में आया है।

'