चंदौली में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, ट्रेनों का आवागमन बाधित, बड़ा हादसा टला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. ताराजीवनपुर प्लेटफार्म से कटक के लिए जा रही मालगाड़ी ट्रेन मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप गाड़ी की दूसरी बोगी रेलवे ट्रैक से उतर गई। इस दौरान आस पास काम कर रहे मजदूरों के शोर मचाने पर रेलवे ड्राइवर द्वारा ट्रेन रोक दी गई। ट्रेन के समय से रुक जाने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
वैगन डिरेल होने की वजह से हालांकि एक घंटे से मेन लाइन के आवागमन को रोक दिया गया है। वहीं रेल यातायात चालू करने के लिए अन्य लाइनों से आवाजाही चालू है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और वैगन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए सक्रियता के साथ जुट गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर आवागमन बाधित है। जबकि जल्द से जल्द रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।