Gold Rate Today: दिवाली से पहले 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, महंगा होने से पहले खरीद लीजिए!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 63 रुपये (Gold price today) की तेजी के साथ 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 371 रुपये की तेजी के साथ 60,788 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver price today) पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,417 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
सोने का हाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में कल सोना 129 रुपये की तेजी के साथ 46,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इस तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में आई गिरावट थी। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,369 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,489 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
करीब 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमतों में भले ही आज 63 रुपये की मामूली बढ़त देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 9800 रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।
पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?
अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।
मुसीबत की घड़ी में हमेशा बढ़ी है सोने की चमक!
सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी। इसी तरह कोरोना काल हावी हुआ तो भी सोने में तगड़ी तेजी आई और सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा। जैसे-जैसे मुसीबत के बादल छंट रहे हैं, सोने की चमक फीकी पड़ती जा रही है।