Today Breaking News

Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में भी तेजी, जानिए ताजा रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 63 रुपये की तेजी के साथ 46,329 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,266 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 371 रुपये की तेजी के साथ 60,788 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,417 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,768 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। बुधवार को सोने की कीमतों में मजबूती के साथ COMEX पर सोने का भाव 0.46 फीसद बढ़कर 1,768 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'कमजोर डॉलर और कम अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के समर्थन से सोने की कीमतों में तेजी आई।

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये में तेजी लौटी और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 75.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.29 रुपये पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 75.19 से 75.51 रुपये के दायरे में रहा और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की तेजी के साथ 75.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 75.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स 453 अंक उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इन्फोसिस की अगुवाई में यह तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। अंत में यह 452.74 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 60,737.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

'