Dildarnagar News: दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर आज टला गया बड़ा हादसा, चटकी पटरी से गुजरी उपासना एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Dildarnagar News: पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के बक्सर-डीडीयू रेल खंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ बुधवार की शाम 3.45 बजे डाउन लाइन में उपासना एक्सप्रेस गुजरने के बाद रेल पटरी चटक गई। संयोग अच्छा रहा कि उपासना एक्सप्रेस की रफ्तार कम होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ।
दिलदारनगर स्टेशन की सूचना पाकर पहुंचे रेल कर्मियों ने चटकी पटरी पर क्लैंप बांधकर पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर काशन 30 किमी की रफ्तार से ट्रेनों को आगे की ओर बढ़ाया गया।
सहायक स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि उपासना एक्सप्रेस गुजरने के दौरान स्टेशन कक्ष में लगा पैनल मशीन के डाउन लाइन का संकेतक लाल हो गया तो तत्काल इसकी जानकारी रेल पथ विभाग के वरीय अभियंता अखिलेश प्रसाद को दी गई।
रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने चटके रेल ट्रैक पर क्लैंप बांध कर लगभग 45 मिनट बाद डाउन रूट से ट्रेनों का परिचालन बहाल किया। इस दौरान डाउन सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस दिलदारनगर जंक्शन, डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन दरौली स्टेशन पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।