Today Breaking News

Ghazipur Weather Update: गाजीपुर और आसपास के जिलों में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Weather Update गाजीपुर और आसपास के जिलों में रविवार की सुबह से ही मौसम में अचानक बदलाव दिखा और कई स्‍थानों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जगह जगह जलभराव हो गया। लेकिन मौसम में करवट लेने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का अनुमान सही निकला।

मौसम विभाग का अनुमान

नवरात्र और दशहरा का पर्व में बारिश नहीं हुई है लेकिन अब अचानक मौसम बदल गया। अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं निजी मौसम एजेंसी स्‍काईमेट ने उत्तर भारत में मानसून की बारिश के लिए जिम्‍मेदार दक्षिण पश्चिम मानसून के वापसी की बात कही थी। देश में दक्षिण पश्चिम मानसून के पूरी तरह वापसी की तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की है। 

मानसून के वापसी के बाद वातावरण में व्‍याप्‍त नमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसी के दास गुलाबी सर्दी के दस्‍तक देने की संभावना बन जाएगी। अब मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा, धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगेगी।

धान की फसल हो नुकसान की आशंका

वहीं इस वक्‍त हुई अचानक बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खींच दी हैं। अचानक बादलों की तेज गर्जन के साथ सवेरे झमाझम बारिश ने धान उत्पादक किसान की चिंता बढा दी है। बारिश के साथ यदि तेज हवा चलती है तो धान की पकी फसल जमीन पर गिरने का खतरा बढ़ गया है। वहीं बारिश के कारण पकी फसल की कटाई में बाधा आएगी जबकि गन्ना और पशुचारा आदि की फसल को इस बारिश से लाभ मिलने की उम्‍मीद है।

'