Today Breaking News

गाजीपुर में एक दिन में 68 हजार वैक्सिनेशन लक्ष्य के साथ टीकाकरण अभियान का आगाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के मेगा अभियान का आगाज हुआ। जिले के 57 अस्पतालों और केंद्रों पर वैक्सीन की डोज दी गई। कोरोना से लड़ाई में सुरक्षाकवच पाने के लिए सुबह से ही कतार केंद्रों पर नजर आई। शुक्रवार को एक बार फिर से मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 68000 वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

गाजीपुर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण को लेकर सरकार अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण पर पूरा ज़ोर दे रही है। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण को ही अहम अस्त्र माना जा रहा है। सुबह से शुरुआती समय में जिस तरह से तस्वीरें सामने आ रही है आज लक्ष्य पूरा ही नहीं अधिक होगा। युवाओं में टीकाकरण के लिए जोश देखने को मिला, इसका असर 45 साल से ऊपर के लोगों पर भी हुआ। हर स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने वालों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। 

8 अक्टूबर को जिले में करीब 68800 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा, जिसके लिए माइक्रोप्लान बना वैक्सीन गुरुवार की शाम को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दी गयी थी। आज के लक्ष्य में बाराचवर में 4500, भदौरा में 4500, बिरनो में 4000, देवकली में 4500 ,गोडउर में 2500, जखनिया में 4500, करण्डा में 2000, कासिमाबाद में 5000, मनिहारी में 4500, मरदह में 4500, मिर्जापुर में 4000, मोहमदाबाद में 5000, रेवतीपुर में 3500, सैदपुर में 5000, सुभकरपुर में 3500, अर्बन में 1500 और जमानिया में 6000 लोगों के टीकाकरण का टारगेट दिया गया है। डॉ उमेश कुमार ने बताया कि अब तक जनपद में 1922941 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

'