Today Breaking News

तीन घंटे जाम के झाम में जकड़ा रहा पूरा गाजीपुर शहर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूरा नगर सोमवार को तीन घंटे जाम से जकड़ा रहा। लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर के विभिन्न मोहल्लों में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोग रास्ता खोजते रहे और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तंग गलियों के रास्ते गुजरते रहे। जलजमाव व रविवार की छुट्टी के बाद सबका निकलना तथा इसे लेकर संबंधितों की उदासीनता इसकी वजह बनी।

सुबह दस बजे से ही जाम का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर आते-आते पूरा नगर जाम हो गया। जाम के बीच लोग घंटों कराहते रहे। इसके आगे यातायात पुलिस की सारी व्यवस्था छोटी पड़ गई। नगर के लंका, सकलेनाबाद, फुल्लनपुर, विशेश्वरगंज, महुआबाग आदि मोहल्लों में पूरे दिन जाम लगा रहा। 

लोग आगे निकलने के लिए रास्ता तलाश करते रहे। सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं एवं मरीजों को हो रही थी। अस्पताल जाने के लिए लेाग रास्ते में फंसे रहे। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पसीने-पसीने होते रहे। मुख्य मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की कतार लगी रही। उसमें पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

'