Today Breaking News

भदौरा और मुहम्मदाबाद में नहीं लगा आक्सीजन प्लांट - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा और मुहम्मदाबाद में आक्सीजन प्लांट अब तक नहीं लगा। यहां 200 एलपीएम लीटर प्रति मिनट हवा से आक्सीजन बनाने वाली मशीन का कहीं अता-पता नहीं है।

अस्पताल प्रशासन दो टूक जवाब दे रहा कि हमने जमीन देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है। प्लांट से आक्सीजन का उत्पादन कब तक शुरू होगा, इसके बारे में कोई बताने वाला नहीं है। 28 जून को स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज के अपर निदेशक डा. मोहन श्रीवास्तव व एक जुलाई को सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जुलाई माह के अंत तक की डेटलाइन निर्धारित की थी, जो अब बीत चुकी है। 

क्षेत्र में कोरोना के कहर बरपाने के दौरान आक्सीजन प्लांट लगाने का प्लान बना था। अफसर इतनी जल्दी में थे कि एक ही दिन में जमीन का निरीक्षण कर उसे मंजूरी भी दे दी। मई माह में आक्सीजन निर्माण का काम प्रारंभ हो गया। उनकी तेजी देख प्रतीत हो रहा था कि बस 15 दिन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। पांच माह बीत गया, लेकिन प्लांट के नाम पर जिम्मेदार तीन तरफ से टीनशेड की घेराबंदी ही कर पाए हैं। 

सितंबर में आक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए 45 केवी क्षमता वाले जेनरेटर भी उपलब्ध हो गया। लेकिन आक्सीजन उत्पादन करने वाली मशीन का कुछ पता नहीं है। उस समय अधिकारियों का कहना था कि जल्द से जल्द प्लांट को अस्तित्व में लाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था को सौंप दी गई है। लेकिन दूसरी लहर की मारकता कमजोर पड़ती गई तो आक्सीजन प्लांट को अधिकारी भी भूल गए। इससे यह समझना मुश्किल हो गया है कि यह कार्य आखिर कब पूरा होगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूरी है। जिले में दो जगह भदौरा व मुहम्मदाबाद में कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत निजी कंपनी से आक्सीजन प्लांट मिलना था, जो अभी तक नहीं मिला। इसके चलते दोनों जगह प्लांट अधूरा पड़ा हुआ है। जैसे ही आक्सीजन प्लांट आ जाएगा, उसे स्टाल करा दिया जाएगा।- डा. हरगोविद सिंह, सीएमओ।

 
 '