सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने रामकरन दादा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के इशोपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने स्व. रामकरन दादा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गाजीपुर से वाराणसी जाते समय इशोपुर स्थित रामकरन स्मृति स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
नरेश उत्तम ने कहा कि किसान नौजवान पटेल यात्रा में दो दर्जन जिलों में यात्रा करते हुए बलिया गाजीपुर के बाद वाराणसी जा रहे हैं। यह यात्रा सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को प्रयागराज में समाप्त होगी। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार, किसान सिंह, उदयप्रताप यादव, एमएलसी डा. विजय यादव, रामबचन यादव, राहुल यादव, अंकित भारती, श्रवण विश्वकर्मा, काशीनाथ व डा. जय आदि रहे।