Today Breaking News

Ghazipur : भाकपा माले के छह किसान नेता पहुंचे लखीमपुर खीरी, घायलों से मिले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाकपा (माले) नेताओं की छह सदस्यीय टीम लखीमपुर खीरी में घायल किसानों से मिलने रविवार रात रवाना हो गई जो सोमवार सुबह तिकोनिया पहुंची। टीम के सदस्यों ने अस्पताल में घायलों का हाल जाना और अब किसान नेताओं के साथ तिकोनिया घटनास्थल भी जाएंगे।

गाजीपुर से लखीमपुर पहुंचने वालों में टीम में पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, ऐपवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी, खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, माले राज्य समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, अफरोज आलम व राजेश साहनी शामिल हैं। माले के किसान नेताओं ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने की घटना की कड़ी निंदा की। घटना में किसानों की मौत के लिए पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शन का एलान:

लखीमपुर खीरी में किसानों ने आज राष्ट्रव्यापी विरोध की बात कही है। कार्यकर्ताओं से भाजपा के विरोध में गाजीपुर समेत प्रदेश भर में पुलता फूंककर आक्रोश जलाने का निर्देश दिया है, इसको लेकर प्रशासन सतर्क है और खुफिया टीमों समेत पुलिस बल किसान संगठनों के कार्यालय पर चक्रमण कर रही है।

 
 '