Ravan Dahan in Ghazipur: गाजीपुर जिले में आज विजयदशमी के मौके पर 99 स्थानों पर होगा रावण दहन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ravan Dahan in Ghazipur : विजयदशमी के मौके पर गाजीपुर जिले में शुक्रवार को 99 स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। कोरोना की वजह से इस बार भी लंका मैदान में 65 के बजाय 25 फीट का ही रावण जलेगा। रावण दहन का समय शाम सात बजकर 26 मिनट से नौ बजकर 22 मिनट रात्रि तक उत्तम है, अत: रावण पुतला दहन का कार्यक्रम 7.30 पर होना निश्चित है।
हालांकि अधिकतर स्थानों पर कोरोना के कारण रावण की लंबाई घटी है। लंका मैदान में रावण बनाने का काम करीब 25 दिनों पहले से शुरू हो गया था। कोरोना के कारण इस बार इसके मुंह पर मास्क भी लगाया जाएगा।
रावण दहन का कार्यक्रम जिले के ऐतिहासिक रामलीला मैदान लंका में जिलाधिकारी व कमेटी के संरक्षक मंगला प्रसाद सिंह व सह संरक्षक पुलिस अधीक्षक, राम बदन सिंह के हाथों कोविड-19 प्रोटोकाल के अंतर्गत संपादित होना निश्चित है। मेला नहीं लगने के कारण रावण दहन में अधिक धूम नहीं होगी, लेकिन जलने का प्रसारण आनलाइन किया जाएगा। इसके बनाने वाले छोटेलाल प्रजापति बताते हैं कि कोरोना के कारण रावण के पुतले की लंबाई घटा कर 25 फीट कर दी गई है। इसके अंदर पटाखा वगैरह लगाया गया है।