Today Breaking News

गाजीपुर में जलभराव के विरोध में पटरी पर लेटे प्रदर्शनकारी, ट्रेन रोकने की कोशिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारिश के बाद गाजीपुर में निचले इलाकों में पानी भरने और हालात बिगड़ने के विरोध में मिश्रवलिया के बाशिंदों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह सैकड़ों लोग जलभराव से निकलकर रेलवे ट्रैक तक पहुंचे और पटरी पर हंगामा करते हुए विरोध दर्ज कराया। 

कई नागरिक रेल पटरी पर लेट गए और ट्रेन रोकने के प्रयास करते हुए नारेबाजी की। सूचना के बाद पहुंची गाजीपुर सिटी स्टेशन से आरपीएफ मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर बितर किया। भीड़ को हटाकर रेलवे ट्रैक खाली कराया।

सोमवार को रौजा स्थित मिश्रवलिया, बरहनिया तथा चंद्रशेखर नगर कालोनी में चारों तरफ पानी भरने के बाद लोगों में आक्रोश दिखा। सैकड़ा भर लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और जलनिकासी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बाद ट्रैक पर लेट गए और रेलवे ट्रैक बाधित करने के साथ ट्रेने रोकने की बात कही। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के बाद सदर ब्लाक के रौजा स्थित मिश्रवलिया, बरहनिया तथा चंद्रशेखर नगर कालोनी में चारों तरफ पानी भरा है। इससे कई घर पानी में डूब गये है , इससे गरीबों का घर काफी पुराने होने के वजह से गिरने की आशंका बनी हुई है। सैकड़ों लोग घरों में कैद है, बीमारियों के बढ़ने का डर है, काम और रोजगार भी प्रभावित हो रहा है। 

वहीं जिम्मेदार लापरवाह बने हैं और पानी नहीं निकलने से हालात बदतर है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर उदय राज के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाकर रेलवे ट्रैक खाली कराया। इसके बाद नागरिक रौजा ओवरब्रिज पर चढ़ गए और सड़क जाम कर दी। पुलिस लोगों को हटाने और समझाने का प्रयास कर रही है। दोनों जगह पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

'