Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक बोले - कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बख्शे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की अरक्षियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधितों को उसके निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बख्शा जाए।

एसपी ने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न थाना से आए हुए आरक्षियों की समस्याओं को सुना। तत्काल संबंधितों को इसके निस्तारण का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए पूरी तरह से मुश्तैद हो जाए। शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बख्शे, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों हो। उन्होंने कहा कि थाने में आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। 

गरीब, असहाय, आसक्त व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण को वरीयता दें। महिलाओं के संबंध में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेकर निस्तारण कराया जाय। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। 

सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

'