Ghazipur News : बैंकमित्र के 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर उचक्के फरार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के तलवल मोड़ स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व बैंकमित्र अवकाश कुमार के बैग में रखे एक लाख 80 हजार रुपये लेकर बाइक सवार तीन उचक्के बुधवार को कुसुम्ही की तरफ फरार हो गए।
दिन में करीब 10 बजे इस दुस्साहसिक वारदात से हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पहुंचकर मौका मुआयना करने के साथ पीड़ित से पूछताछ की। तीनों की उम्र 22 से 25 के करीब आंकी जा रही है। बताए गए नंबर की पड़ताल की जा रही है।
सहेड़ी निवासी अवकाश कुमार तलवल मोड़ के समीप हाईवे पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। वे बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बैग में रुपये लेकर पहुंचे थे। वे बैग काउंटर पर रखकर अन्य कार्य में व्यस्त हो गए। पहले से ही घात लगाए तीन की संख्या में उचक्के वहां मौजूद थे। इसमें एक बैंक के बाहर काले रंग की बाइक स्टार्ट कर अपने साथियों का इंतजार कर रहा था, जबकि दो ग्राहक सेवा केंद्र के अन्दर घटना को अंजाम देने के लिए भीतर घुसे थे।
अन्दर घुसे दोनों उचक्के रुपये से भरे बैग पर नजर लगाए हुए थे। जैसे ही अवकाश को असावधान देखा वे बैग लेकर बाहर खड़े साथी की बाइक से कुसम्ही कला की ओर भागने लगे। बैग लेकर भागते देख अवकाश भी शोर मचाते हुए अपनी बाइक से उनका का पीछा किया, परन्तु तीनों रुपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा सदर गौरव कुमार, सदर सी.ओ. ओजस्वी चावला, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छान-बीन में जुट गए। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि अवकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
काले रंग की बाइक पर सवार तीन लुटेरों के इसमें संलिप्तता की बात सामने आ रही है। पीड़ित द्वारा बताए गए नंबर की पड़ताल की जा रही है। आरोपित जल्द गिरफ्त में होंगे।- रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक।