Today Breaking News

गाजीपुर में माँ मरियम की निकाली गई तीर्थ यात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी धर्मप्रांत स्थित जिले के हार्टमनपुर चर्च के प्रांगण में स्थित दुख निवारिका मां मरियम की तीर्थ यात्रा जुलूस रविवार सुबह मिशन चर्च से निकाला गया, जो चर्च से हार्टमनपुर इंटर कालेज से होते हुए चर्च में पुन: आकर समाप्त हुआ। यात्रा में एनसीसी कैडेट्स आगे-आगे चल रहे थे और इस जुलूस का नेतृत्व प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज व अध्यापक राजेश कुशवाहा कर रहे थे।कोरोना को देखते हुए इस जुलूस में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया था।

ज्ञात हो कि हर वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार व रविवार को चर्च स्थित मां मरियम पूजन दर्शन व प्रार्थना किया जाता है, जिसमें अधिकतर चर्चों के पुरुष व महिलाएं और दर्शनार्थी पहुंचते हैं। इसी क्रम में शनिवार को सुबह मां मरियम की आरती, प्रवचन, कलश शोभा यात्रा माता मरियम का दर्शन-पूजन किया गया। 

दूसरे दिन रविवार को सुबह जुलूस यात्रा इंटर कालेज होते हुए चर्च में आई तत्पश्चात मां मरियम की आराधना व पाठ फादर ब्रायन एवं दल द्वारा आरती, पालकी व कार्यक्रम पुरोहित अति माननीय विशप स्वामी जी के द्वारा संपन्न हुआ। 

राजेश कुशवाहा, प्रभुहंस कुमार, बीरेंद्र यादव आदि थे। आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इंटर कालेज हार्टमनपुर के प्राधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष धिरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रयासरत थे।

'