कल नहीं आएगी बिजली, गाजीपुर विद्युत विभाग ने जारी किया नोटिस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 25 अक्टूबर 2021 को 132 के वी अंधऊ, पावर हाउस से निर्गत ग्रामीण 33 के वी महाराजगंज, जंगीपुर, कोर्ट, जखनियां तहसील, मरदह पंप कैनाल, 10 एमबीए 2 फीडरों की सप्लाई 10.00 से 13.00 बजे तक और हंसराजपुर,
पारा 10 एम भी ए -I , जखनियां की सप्लाई 13:00 से 15:00 बजे तक तथा शहरी फीडर रौजा, प्रकाश नगर की सप्लाई 15.00 बजे से 17.00बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत और अनुरक्षण कार्य के कारण आंशिक रूप से बाधित रहेगी। समय परिवर्तन भी हो सकता है। अपरिहार्य कारणों से शट डाउन निरस्त भी हो सकता है। यह जानकारी सहायक अभियंता ट्रांसमिशन अंधऊ प्रशांत सोनी ने दिया।