जल्द करवट लेगा मौसम, जानें गाजीपुर में कब से बढ़ेगी ठंड- Ghazipur Mausam News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Mausam News - जानें गाजीपुर में कब से बढ़ेगी ठंड : गाजीपुर जिले में गुरुवार को तेज धूप के कारण दिन भर गर्मी रही लेकिन शाम होते होते तापमान में गिरावट होने से ठंडक का अहसास होने पर लोगों ने सुकून महसूस किया। वीरवार को शहर में बादल न होने वा आर्द्रता में कमी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
गाजीपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री दर्ज किया गया जब कि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33 डिग्री दर्ज हुआ।गुरुवार को सुबह के समय धुंध होने की वजह से दृश्यता दो हजार मीटर तक ही थी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव ऐसे ही जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है।
17 से 18 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश
इसके प्रभाव के कारण गाजीपुर समेत पूर्वांचल के जिलों में 17 से 18 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 अक्टूबर के आसपास बारिश हो सकती है। जिसके बाद 18 अक्टूबर को तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद अगर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र का असर कमजोर हुआ तो इसका प्रभाव मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ तक ही सीमित रहेगा।
दशहरे का पड़ेगा प्रदूषण पर असर
शुक्रवार दशहरे के मौके पर शहर भर में रावण दहन किया जाएगा जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ने की पूरी संभावना है। बता दें कि वैसे भी दशहरे और दीपावली के दौरान आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है।
जबकि मानसूनी बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है लेकिन दशहरे तक इसमें वृद्धि हो जाती है। आम दिनों के मुकाबले दीपावली पर प्रदूषण तीन गुना अधिक हो जाता है।