गाजीपुर के जिला जज बोले: एक क्लिक में मिलेगी न्यायपालिका से जुड़ी जानकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि आदि की जानकारी पाने के लिए अब वादी-प्रतिवादी को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने होंगे। दीवानी न्यायालय परिसर में शुरू हुए ई-सेवा केंद्र में न्यायपालिका से जुड़ी नौ सेवाएं और उनकी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी।
गाजीपुर जिला जज प्रशांत मिश्र ने गुरुवार को दीवानी न्यायालय परिसर में ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि सभी वादकारी और अधिवक्ता ई-सेवा केंद्र के माध्यम से कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। नोडल अधिकारी संजय यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये मिलेंगी सुविधाएं
- प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि व अन्य विवरण की जानकारी ।
- प्रकरणों की ई-फाईलिग में सहायता।
- न्यायालय शुल्क के आनलाइन भुगतान में सहायता।
- ई-कोर्ट्स सर्विसेस एप के बारे में जानकारी।
- वीडियो कांफ्रेंसिग की जानकारी व सहायता।
- न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के बारे में जानकारी।
- निश्शुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी ।
- विशेष न्यायालय के स्थान उसकी वाद सूची और क्या मामला है, के बारे में जानकारी प्रदान करना।
- ई-कोर्ट परियोजना के अंतर्गत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में एवं अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता प्रदान करना।