Today Breaking News

Ghazipur News : महिला अस्पताल में मिलीं खामियां, दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने बुधवार को नगर के सरकारी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। नगर के बाजार में स्थित महिला अस्पताल में उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखा तो पता चला कि कई कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थित हैं। 

पंजिका में डा. संगीता पांडेय समेत सफाईकर्मी संतोष कुमार रावत, वार्ड आया मिथिला देवी व संविदा एएनएम मेनका यादव नदारद मिलीं। उपस्थिति पंजिका में उन्होंने हस्ताक्षर तक नहीं किए थे और कोई पत्र तक नहीं दिया था। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी के नाम के आगे अनुपस्थित लिख दिया। स्टाफ नर्स सुशीला देवी गायब लोगों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे सकीं।

कर्मचारियों के बाबत कहा कि वे फील्ड ड्यूटी पर गई हैं और जब एसडीएम ने भेजने का रिकार्ड मांगा तो वे नहीं दे सकीं। बताया कि सफाईकर्मी संतोष सीएचसी से संबंद्ध हो गया है, जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह वहां भी सफाई नहीं करता। इधर कुछ ही देर बाद एएनएम मेनका यादव पहुंच गईं और कहा कि वे वैक्सीनेशन में गई थी, जिसके बाद उनका हस्ताक्षर बनाया गया। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रसव कक्ष देखा, पूरा कक्ष जर्जर हो चुका था। वार्ड देखा तो उसकी स्थिति बदतर थी। चिकित्सकों के जर्जर होकर टूट चुके आवास को कूड़ा घर बना दिया गया था, जिसकी उन्होंने फोटो ली। पानी टंकी टूटकर कभी भी गिरने के कगार पर थी। नर्स ने बताया कि यहां की हालत के बाबत विभाग को कई बार पत्र दिया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चले गए।

'