Today Breaking News

गाजीपुर जिला उद्यान विभाग ने किया 200 क्विंटल आलू के बीज की मांग, किसानों को मिलेगा अनुदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आलू का बीज आम किसानों को उपलब्ध हो सके इसके लिए उद्यान विभाग ने इस बार भी जिले में आलू बीज उत्पादन कराने की योजना तय की है। अनुदानित आलू का बीज किसानों को मुहैया कराने के लिए विभाग ने दो सौ क्विंटल बीज आवंटित करने की मांग की है। शासन ने बीज पर एक हजार रुपये का अनुदान तय किया है साथ ही आलू का बीज तैयार करने वाले किसान को बीज की ग्रेडिंग के साथ गुणवत्ता के लिए अलग से अनुदान दिया जाएगा।

आलू के वर्तमान बाजार भाव को लेकर भले ही किसान मायूस है, लेकिन आलू की बोआई के प्रति उत्साहित हैं। जिले में तकरीबन 12 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में आलू का बोआई की जाती है। हालांकि बाजार भाव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस वर्ष आलू का रकबा नहीं बढ़ेगा। आलू के बेहतर उत्पादन के लिए शासन से किसानों को आधारीय व प्रमाणित बीज अनुदान में उपलब्ध कराया जाता है। इस बार शासन ने आम किसानों को नया बीज मुहैया हो सके इसके लिए जिले में बीज उत्पादन कराने की योजना बनाई है। जिला उद्यान विभाग इस बार एक हजार रुपये अनुदान पर 2080 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू बीज किसानों को उपलब्ध कराएगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों को आलू बीज वितरित किया जाएगा।

इस वर्ष दो सौ क्विंटल आलू बीज की मांग की गई है

इस वर्ष दो सौ क्विंटल आलू बीज की मांग की गई है। 20 अक्टूबर के बाद विभाग में बीज उपलब्ध होने की संभावना है। यह बीज 2080 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।- शैलेंद्र दुबे, जिला उद्यान अधिकारी।

'